महिलाओं की छोटे उद्यम में भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें और प्रशिक्षित किया जाएः CM नीतीश

1/2/2021 3:01:19 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की छोटे उद्यम में भागीदारी बढ़ाने के लिए इससे जुड़े कार्य में उन्हें और प्रशिक्षित किए जाने का निर्देश दिया।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उनके समक्ष ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जीविका से संबंधित दिए गए प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि स्वयं सहायता समूहों के गठन से महिलाओं में जागृति आई है। आर्थिक गतिविधियों से जीविका दीदियों के जुड़ने से परिवार की आमदनी भी बढ़ी है। जीविका दीदियों के कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, दुग्ध उत्पादन कार्य, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे कार्य बेहतर ढंग से किए जा रहे हैं। छोटे उद्यम में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दस लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। स्वयं सहायता समूह की संख्या को और बढाएं । उन्होंने कहा कि महिलाओं को और प्रशिक्षित किया जाय ताकि उनकी भागीदारी छोटे उद्यम में बढ़े। जीविका दीदियों के माध्यम से मद्य निषेध कार्य के लिये लोगों को प्रेरित करें।

Ramanjot