विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेगा VIP: मुकेश सहनी
Tuesday, Oct 25, 2022-11:12 AM (IST)

पटना: राज्य के गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। यह जानकारी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दी। मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि बीजेपी की नीतियों के खिलाफ उनकी पार्टी खड़ी है और महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देकर उन को जिताने का काम करेगी।
मुकेश सहनी ने गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव सीट पर वोट देने वाले मतदाताओं के नाम एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने मार्मिक अपील करने का दावा किया है। इस पत्र में मुकेश साहनी ने विस्तार से अपने बारे में जानकारी दी है कि उन्होंने किस तरीके से बिहार से मुंबई जाकर अपने आप को स्थापित किया। पत्र में ही मुकेश सहनी ने या भी जिक्र किया है कि मुंबई में रहने के बाद भी उनका अपने राज्य के प्रति विशेष लगाव हमेशा बना रहा। मुकेश सहनी ने इस पत्र में यह भी लिखा है कि अपने समाज के हक और हुकूक के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा।
2019 के लोकसभा 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए मुकेश सहनी ने लिखा है कि इन दोनों ही चुनाव में उन्होंने उस सर्व समाज के लोगों को टिकट दिया। सीएम नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए मुकेश सहनी ने पत्र में आगे लिखा है कि उन्होंने मुझे मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी में अपने विभाग के माध्यम से बहुत कुछ करना चाहता था लेकिन बीजेपी के षड्यंत्र के कारण पार्टी के चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं और मंत्रिमंडल से मुझे बर्खास्त कर दिया गया।
वहीं पत्र में नगर निकाय चुनाव पर बीए चर्चा करते हुए मुकेश सहनी ने लिखा है कि भाजपा एवं कोर्ट की मिलीभगत के कारण नगर निकाय चुनाव पर स्टे लगाया गया। उन्होंने यह भी लिखा है कि बीजेपी की खून नीतियों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी और मोकामा तथा गोपालगंज विधानसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिलेगी तथा यह आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए ट्रेलर होगा।