बेगूसराय घटना पर मोदी ने कहा- दुर्भाग्य है कि जब से बिहार में गठबंधन की सरकार बनी, अपराधियों के हौसले बुलंद

9/14/2022 2:10:45 PM

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि मंगलवार शाम बेगूसराय में मोटरसाइकिल सवार 2 अपराधियों ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गोली मार दी। एक व्यक्ति की मौत हो गई, 10-11 लोग घायल हैं। दुर्भाग्य है कि जब से बिहार में गठबंधन की सरकार बनी है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिले में राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल सवार 2 अपराधियों ने करीब 30 किलोमीटर तक ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः- Begusarai में फायरिंग पर बोले ADG- 7 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

वहीं इस मामले में नीतीश सरकार ने एक्शन लेते हुए 7 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि हम इस घटना की पुष्टि कर रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Content Writer

Nitika