छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर शुरू से संवेदनशील रही है नीतीश सरकार: मंत्री शीला मंडल

Thursday, Dec 05, 2024-05:41 PM (IST)

पटना: बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर नीतीश सरकार शुरू से संवेदनशील रही है।

गुरुवार को जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय, में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल सूबे के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस मौके पर मंत्री शीला मंडल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों और युवाओं से जुड़ें मुद्दों पर शुरू से संवेदनशील रहे हैं। स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से शोषित और वंचित वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता बोलने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static