बिहार में बड़े-छोटे उद्योग लगाने वालों को हरसंभव सुविधा देने को सरकार प्रयासरतः मंत्री नीरज कुमार

1/11/2022 10:18:30 AM

भागलपुरः बिहार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू' ने कहा कि प्रदेश के बड़े-छोटे उद्योग लगाने वाले लोगों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

बबलू ने सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के नींव डालने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भागलपुर में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय के होने से जिन बड़े छोटे उधोग लगाने वाले व्यक्ति को पटना और बरौनी जाना पड़ता था, अब उनके लिए क्षेत्रीय कार्यालय यहां पर हो जाएगा। इस कार्यालय से लोगों को काफी सुविधा होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मंत्री ने कहा कि जिस तरह से केंद्र एवं राज्य सरकारें चाहती है कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा मिले और रोजगार में वृद्धि हो सके। इसके लिए भागलपुर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस कार्यालय की जरुरत थी। पूरी उम्मीद है कि यह कार्यालय शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा और भागलपुर, नवगछिया तथा बांका जिलों के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static