समीक्षा बैठक में बोले मंत्री ललित यादव- पेयजल की समस्या से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें प्रारंभ

2/27/2023 3:05:01 PM

 

दरभंगाः बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित कुमार यादव की अध्यक्षता में वर्ष 2022 - 23 में दरभंगा जिले में बाढ़ नहीं आने एवं वर्षा की भी कमी को देखते हुए आने वाले गर्मी के मौसम में खासकर दरभंगा नगर निगम क्षेत्र एवं दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र में संभावित पेयजल की समस्या को लेकर समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।



बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों के वाटर लेवल एवं वाटर लीवर की स्थिति से अवगत करवाया गया। आने वाले गर्मी के मौसम में यदि वाटर लेवल नीचे चला जाता है तो छोटे चापाकल में समस्या उत्पन्न हो सकती है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव ने विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं सभी विभागीय अभियंताओं को शहरी क्षेत्र सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या से निपटने के लिए तत्काल युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विभाग से जो भी सहयोग अपेक्षित है, वह उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने विभाग के वरीय अभियंतों को निर्देश दिया कि दरभंगा शहरी क्षेत्र के सभी पम्प हाउस, जलापूर्ति टावर, मुख्य पाइप लाइन, ब्रांच पाइप लाइन एवं सभी घरों के पाइप लाइन कनेक्शन की जांच 15 दिनों के अंदर कराकर आवश्यकतानुसार उन्हें दुरुस्त कर लें।

ललित कुमार यादव ने कहा कि नगर आयुक्त शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहे पर चापाकल की आवश्यकता का आकलन कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सूची उपलब्ध करा दें। पीएचईडी द्वारा वहां चापाकल की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सभी प्रखण्ड एवं अंचलों से चापाकलों की सूची प्राप्त की गई। राजीव रौशन द्वारा वर्तमान वर्ष में वर्षा कम होने के कारण शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में जलस्तर में हो रही कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए गर्मी के मौसम में संभावित जल संकट से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले गर्मी के समय में वर्षा नहीं होती है और किसी स्थान का वाटर लेवल नीचे चला जाता है, तो वहां एकाएक पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाएगी और उस समय सार्वजनिक चापाकल पर दबाव बढ़ जाएगा।
 

Content Writer

Nitika