बिहार में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ी, लेकिन बहुत से लोग ठीक भी हो रहेः स्वास्थ्य मंत्री

7/15/2020 3:26:12 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आम लोगों के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बयान दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन बहुत से लोग ठीक भी हो रहे हैं। हमारी रिकवरी दर लगभग 70 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। साथ ही लगभग 62 प्रतिशत है। हालांकि, हमने ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने के लिए लॉकडाउन भी लगाया है। वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि मंगलवार को बिहार में कोरोना के लिए 10 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।

बता दें कि बुधवार को राज्य में फिर से कोरोना के 1320 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच चुका है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 16 से 31 जुलाई तक फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।

Nitika