सास-बहू-बेटी सम्मेलन से परिवार नियोजन के प्रति किया जा रहा जागरूकः स्वास्थ्य मंत्री

7/15/2022 5:46:20 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुद्दढ़ करने के लिए कई नवीन प्रयोग किए जा रहे हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य भर में 31 हजार 147 सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चार लाख 14 हजार 480 सास-बहू-बेटियों की भागीदारी रही और परिवार नियोजन के साथ उन्हें स्वस्थ परिवार संबंधी जानकारियां भी दी गई।

मंत्री ने कहा कि सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन एएनएम और आशा कार्यकर्ता के सहयोग से सम्पन्न होता है, जिसमें योग्य दंपत्तियों के सास-बहू की न्यूनतम 10 जोड़ियों को सम्मलित कर उन्हें स्वस्थ परिवार के प्रति जागरूक किया जाता है। राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन के जरिए खासकर ग्रामीण इलाकों में छोटा परिवार खुशहाल परिवार का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया उनमें पश्चिमी चंपारण अव्वल रहा और वहां 4005 सास-बहू-बेटी सम्मेलन के सत्र का आयोजन किया गया। सीवान में 3490 सत्र आयोजित किए गए। तीसरे नंबर पर दरभंगा रहा, जहां 3381 सत्र का आयोजन किया गया वहीं भागलपुर में 2605 और गोपालगंज में 2221 सत्र आयोजित किए गए।

Content Writer

Ramanjot