सामूहिक सहभागिता से साकार होगा टीबी उन्मूलन का सपना, 24 मार्च तक चलेगा अभियानः मंगल पांडेय

3/6/2022 5:43:27 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में टीबी (यक्ष्मा) उन्मूलन का सपना साकार करने के लिए सामूहिक सहभागिता को आवश्यक बताया और कहा कि इसके लिए 24 मार्च तक अभियान चलाया जाएगा।

मंगल पांडेय ने रविवार को कहा कि टीबी उन्मूलन को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रम जारी है। सामुदायिक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपेन की शुरुआत निश्चय दिवस (24 फरवरी 2022) से की गई एवं इसे वर्ल्ड टीबी डे (24 मार्च 2022) तक चलाया जाएगा। इस दौरान सभी जिले में एक माह तक टीबी के प्रति जन-जन को जागरूक किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 24 फरवरी से 24 मार्च तक टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन के तहत राज्य से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, सेंट्रल टीबी डिविजन ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

Content Writer

Ramanjot