'बिहार ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि, शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी हुई कम'

10/27/2021 11:21:31 AM

पटनाः कोरोना संक्रमण काल में भी नवजात शिशु को सुरक्षित रखने में बिहार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब राज्य में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे ने इस साल अक्टूबर में नया बुलेटिन जारी किया है। इसके अनुसार, 2019 में बिहार की शिशु मृत्यु दर घटकर प्रति एक हजार पर 29 हो गई है जबकि शिशु मृत्यु दर की राष्ट्रीय औसत अभी भी 30 है।

वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले वर्ष के मई में सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे ने जो आंकड़े जारी किए थे, उसके मुताबिक 2017 में बिहार की शिशु मृत्य दर 35 थी, जो वर्ष 2018 में घटकर 32 हुई थी। उन्होंने कहा कि बिहार में 10 सालों में शिशु मृत्यु दर में 23 अंकों की कमी आई है। वर्ष 2009 में बिहार की शिशु मृत्यु दर 52 थी, जो वर्ष 2019 में घटकर 29 हो गई है।

Content Writer

Nitika