बिहार में अस्पतालों से कबाड़ हटाकर परिसर को सुंदर बनाने की प्रक्रिया शुरूः मंगल पांडेय

7/25/2021 6:09:40 PM

 

पटनाः बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में पड़े कबाड़ को हटाकर पूरे परिसर को सुंदर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के साथ-साथ अस्पताल परिसर की भी सूरत बदलने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। इसी कड़ी में राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में यत्र-तत्र फैले कबाड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार के उद्यम एमएसटीसी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि एमएसटीसी ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए बेकार पड़ी सामग्रियों को निपटारा करेगा। ई-नीलामी ऑनलाइन प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से होती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 में बिहार मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने एमएसटीसी लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static