ब्लैक फंगस मरीजों के लिए सरकार ने उपलब्ध करवाई 6 हजार वायल इंजेक्शन: मंगल पांडेय

5/16/2021 10:53:36 PM

 

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से अस्पतालों में‘ब्लैक फंगस'के मामले मिलने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इसके मरीजों के लिए 6 हजार वायल इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिया है।

मंगल पांडेय ने कहा कि अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के लगभग 24 मामले प्रतिवेदित हुए हैं। ऐसे मरीजों का इलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अलावा कुछ निजी संस्थानों में चल रहा है। राज्य सरकार इन मरीजों के उपचार और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को लेकर गंभीर है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने ब्लैक फंगस से बचाव के लिए विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार के वास्ते 6 हजार डोज ‘लिपोसोमल एंफोटेरिसीन-बी' इंजेक्शन का भेजा है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा के लिए इंजेक्शन का 14 हजार वायल उपलब्ध करवाया गया था। तत्काल प्रभाव को देखते हए उसी स्टॉक से 6 हजार वायल इंजेक्शन अस्पतालों को उपलब्ध करवाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static