JDU ने यह कहकर ‘एहसान'' किया कि उसका कभी हमसे गठजोड़ नहीं था: LJP

9/9/2020 4:53:15 PM

 

पटनाः बिहार में एनडीए के 2 घटक दलों में बढ़ती दूरियों के बीच लोजपा ने कहा कि जदयू ने यह साफ कर एक “एहसान” किया कि दोनों दलों में कभी गठबंधन नहीं था।

लोजपा ने एक बयान में कहा कि हम जदयू के इस बयान का स्वागत करते हैं कि उनका कभी लोजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं रहा। जदयू नेता केसी त्यागी ने हम पर एहसान किया है। इसमें कहा गया कि पार्टी सिर्फ उन लोगों से हाथ मिलाएगी जो बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाने के पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के एजेंडे का समर्थन करेंगे।

बता दें कि त्यागी ने कहा था कि कोई भी दल जो राज्य में राजग का घटक है उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता यह घोषणा कर चुके हैं कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जदयू का हमेशा से बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन रहा है लेकिन लोजपा के साथ नहीं।

जदयू नेता का यह बयान तब आया है जब लोजपा ने पासवान को यह तय करने के लिए अधिकृत किया है कि कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं। पार्टी ने पासवान को 143 विधानसभा क्षेत्रों के लिये उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भी अधिकृत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static