RJD राज्य परिषद की बैठक में बोले Lalu Yadav- जल्द ही नीतीश के साथ दिल्ली जाकर सोनिया से करूंगा मुलाकात

Wednesday, Sep 21, 2022-05:28 PM (IST)

 

 

पटनाः बिहार में राज्य परिषद की बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं जल्द ही नीतीश कुमार के साथ मिलकर दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। राहुल गांधी की यात्रा के बाद राहुल से भी मुलाकात करूंगा।

मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से कायम हूंः लालू यादव
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से कायम हूं, कई पार्टियों ने भाजपा के साथ समझौता कर घुटने टेक लिए लेकिन ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकुंगा, भाजपा हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल में नही रहना पड़ता।

PunjabKesari

हमारा लक्ष्य 2024 में 40 सीट महागठबंधन को जीताना हैः तेजस्वी
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 में 40 सीट महागठबंधन को जीताना है...मैं अपने सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अब उछल कूद नहीं करना है शांति से अपना काम करना है और लोगों को जोड़ना है। अति पिछड़ा समाज, दलित, अंतिम पायदान के लोग और गरीबों को हमें जोड़ना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static