PM मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर बोले लालू- बहुमत में अहंकार नहीं विनम्रता होनी चाहिए

11/19/2021 12:48:11 PM

 

पटनाः राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा पर आज कहा कि देश संयम, शालीनता और सहिष्णुता के साथ-साथ विवेकपूर्ण, लोकतांत्रिक और समावेशी निर्णयों से चलता है न कि पहलवानी से।

लालू यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि देश संयम, शालीनता और सहिष्णुता के साथ-साथ विवेकपूर्ण, लोकतांत्रिक और समावेशी निर्णयों से चलता है न कि पहलवानी से। उन्होंने कहा कि बहुमत में अहंकार नहीं बल्कि विनम्रता होनी चाहिए। राजद अध्यक्ष ने कहा कि विश्व के सबसे लंबे, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफल होने पर बधाई।

वहीं राजद अध्यक्ष ने कहा कि पूंजीपरस्त सरकार एवं उसके मंत्रियों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, आढ़तिए, मुट्ठीभर लोग, देशद्रोही इत्यादि कहकर देश की एकता और सौहार्द को खंड-खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static