JDU प्रवक्ता ने मौसम के अनुकूल कृषि को बताया किसानों के लिए युगान्तकारी निर्णय

12/16/2020 4:53:46 PM

 

पटनाः जदयू ने मौसम के अनुकूल कृषि को बिहार के किसानों की बेहतरी एवं उनकी आय वृद्धि की दिशा में लिया गया युगांतकारी निर्णय बताया। साथ ही कहा कि इससे जलवायु परिवर्तन से हो रही समस्याओं से निजात दिलाने में मदद मिलेगी।

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मौसम के अनुकूल कृषि किसानों को जलवायु परिवर्तन से हो रही समस्याओं से निजात दिलाने एवं उनकी बेहतरी की दिशा में बिहार सरकार के द्वारा की गई एक पहल है। इस योजना के तहत प्रयास किया जा रहा है कि खेतों में साल के सभी 365 दिन किसान मौसम के अनुसार कोई न कोई फसल जरूर लगा सकें। इससे उनकी आय अच्छी हो सकेगी।

वहीं राजीव रंजन ने कहा कि मौसम के अनुसार कृषि की योजना राज्य के सभी 38 जिलों के किसानों के लिए है। प्रथम चरण में पायलट परियोजना के तौर पर 8 जिलों में इसकी शुरुआत करवाई गई थी और शेष 30 जिलों में आज से इसकी शुरुआत कर दी गई है। मौसम के अनुसार कृषि योजना के तहत राज्य में 190 मॉडल गांव तैयार किए जाएंगे। वहां वैज्ञानिक खुद हर मौसम के अनुसार खेती करेंगे। वैज्ञानिक 5 साल तक खुद खेती करेंगे, जिसे बिहार के लाखों किसानों को दिखाया और सिखाया जाएगा।

Nitika