बालू खनन में गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: जनक राम

11/21/2021 1:54:56 PM

 

पटनाः बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि विभाग पूरी कड़ाई के साथ बालू खनन में गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जनक राम ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट है कि अवैध खनन नहीं होगा। सरकार की नीति स्पष्ट है कि हम न किसी को फंसाते हैं और नहीं बचाते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से कोरोनियम एवं पोटास पर बड़ा काम किया जा रहा है और इससे प्रदेश की तरक्की में नए आयाम गढ़े जाएंगे।

वहीं मंत्री ने कहा कि खनन शुरू होने से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन आकांक्षा को देखते हुए कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों एवं जन भावना को समझती है जबकि विपक्षी दलों को किसानों से मतलब नहीं, सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

Content Writer

Nitika