तेजस्वी द्वारा जारी वीडियो पर बोले स्वास्थ्य मंत्री- सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा अस्पताल

7/9/2020 1:35:25 PM

नालंदाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर पटना के नालंदा अस्पताल में शवों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सफाई दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों ने मुझे सूचित किया है कि गलत सूचना फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। दरअसल, हाल ही में तेजस्वी ने एनएमसीेएच का एक और वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा था कि बिहार की भयावह स्थिति देखिए। कोरोना वार्ड में 2 दिन से मृत मरीजों के शव रखे है। स्वस्थ मरीज बगल वाले बेड पर लेटे है। कोई डॉक्टर, नर्स और कर्मी नहीं है। परिजन देखभाल कर रहे है। डॉक्टर, नर्स और वेंटिलेटर मुख्यमंत्री आवास भेज दिए गए है चूंकि वहां भी 60 कोरोना पॉजिटिव केस है।

Nitika