बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी सरकार: राज्यपाल

11/26/2020 4:18:10 PM

 

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि नवगठित सरकार बिना किसी पूर्वाग्रह एवं पक्षपात के दृढ़ इच्छाशक्ति के काम करेगी और केंद्र के सहयोग से राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

राज्यपाल ने नवगठित बिहार विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बिना किसी पूर्वाग्रह एवं भेदभाव के राज्य की प्रगति के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करेगी। विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास एवं हर तबके के उत्थान के लिए नए कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा। राज्य के अपने प्रयास एवं केंद सरकार के सहयोग से बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

वहीं फागू चौहान ने कहा कि अभी बिहार में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। राज्य की जनता ने विकास के एजेंडे को स्वीकार करते हुए सरकार का स्वरूप तय कर दिया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सरकार समावेशी विकास के पथ पर चलते हुए विकसित बिहार बनाने की ओर अग्रसर होगी। विकास के प्रति राज्य के सभी वर्गों में, खासकर युवाओं, महिलाओं एवं वंचित वर्गों में व्यापक जागरूकता देखी गई है। इस जागरूकता को रचनात्मक आयाम देते हुए सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Nitika