नई तकनीक के विकास से समय के साथ हो रही आर्थिक बचतः फागू चौहान

12/4/2020 11:40:02 AM

पटनाः बिहार राज्यपाल एवं कुलाधिपति फागू चौहान ने गुरुवार को कहा कि नई तकनीक के विकास से न केवल समय की बल्कि आर्थिक बचत भी हो रही है।

फागू चौहान ने यहां राजभवन में आयोजित ‘आठवें बिहार विज्ञान सम्मेलन' का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वैश्विक महामारी कोरोना से आज जीवन और जगत का हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है लेकिन इस महामारी के संकट ने हमें नए विकल्पों को तलाशने के भी कई अवसर दिए हैं। हम आज ऑनलाइन प्रणाली के जरिए अपने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। वेबिनार में जुड़कर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चाएं कर रहे हैं और ऑनलाइन सम्मेलनों का भी आयोजन कर रहे हैं।''

कुलाधिपति ने कहा कि नई तकनीक का यह विकास सिफर् समय की ही बचत नहीं करता बल्कि इससे आर्थिक बचत भी हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विश्वस्तरीय ज्ञान संपदा और सुप्रसिद्ध विभूतियों से भी जुड़ने का अवसर मिल रहा है।

Ramanjot