रूपेश हत्याकांड पर बोले CM नीतीश- मैंने DGP से खुद की बात, विशेष टीम का किया गया गठन

1/15/2021 6:16:57 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक इंडिगो प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की हत्या पर कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। इस हत्याकांड में संलिप्त अपराधी का स्पीडी ट्रायल करवाकर उसे सजा दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने खुद इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बात की है और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस का मनोबल न गिराएं, यदि कोई अपना कर्तव्य पूरा नहीं करता है, तो कार्रवाई की जाती है। 2005 से पहले क्या हुआ करता था? बहुत अपराध हुआ। क्या आज भी ऐसा ही है?

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि जहां तक अपराध की घटनाओं का सवाल है, बिहार देश में 23वें स्थान पर है। कानून लागू है। पुलिस अधिक जानकारी का पता लगा रही है। तेजी से सुनवाई की जाएगी, ताकि दोषी के खिलाफ समय पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। मुझे डीजीपी ने आश्वासन दिया है।
 

Nitika