CM के द्वारा सदन की गरिमा को तार-तार करने का किया गया प्रयासः चिराग पासवान

3/16/2022 5:28:30 PM

 

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदन की गरिमा को तार-तार करने का प्रयास किया गया, इससे ज़्यादा निंदनीय कुछ नहीं हो सकता।

चिराग पासवान ने कहा कि ये प्रकरण इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा, CM का अहंकार अब चरम सीमा पार कर गया है। दरअसल, बिहार विधानसभा में विपक्ष के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के कथित अपमान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग के कारण बुधवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट के भीतर उसे दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। बहरहाल सिन्हा ने ‘‘काले अध्याय'' को भूलने और आगे बढ़ने की अपील की।

बता दें कि विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को सदन में उपस्थित नहीं हुए थे लेकिन मुख्यमंत्री के साथ देर रात चली बैठक के बाद बुधवार को वह उपस्थित हुए। इस बैठक को सुलह कराने की कोशिश के तौर पर देखा गया। मंगलवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए सत्ता पक्ष के सदस्य विपक्ष से नाराज दिखे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static