जहरीली शराब से हुई मौतों पर बोले बिहार के मंत्री- नकली शराब के बहाने देखी जा सकती है साजिश

11/5/2021 1:36:41 PM

 

बेतियाः बिहार के बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार के मंत्री जनक चमार का कहना है कि नकली शराब के बहाने साजिश देखी जा सकती है। इसका सेवन करने वाले गरीब हैं। उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई की जाती है और छापेमारी की जाती है, तो कमजोरों को पकड़ लिया जाता है। कमजोर पकड़ में आते हैं, कमजोर मर जाते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण !

बिहार के मंत्री सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गोपालगंज के एसपी और डीएम से 11 मौतों का आंकड़ा प्राप्त हुआ है और बेतिया में 10 मौतों की पुष्टि हुई है। संभावना है कि ये मौतें जहरीली शराब से हुई हैं, पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद हम स्पष्ट रूप से कह पाएंगे। वहीं इस घटना पर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि हमने बेतिया में 8 लोगों की मौत की जानकारी की पुष्टि की है। प्रथम दृष्टया यह जहरीली शराब के सेवन के कारण प्रतीत हो रहा है। यहां मेडिकल टीम मौजूद है।

Content Writer

Nitika