बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा एवं विशेष पैकेज की मांग अब भी JDU का मुद्दा: अशोक चौधरी

9/30/2020 11:21:25 AM

 

दरभंगाः बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग अब भी मुद्दा है जो आगे भी रहेगा।

अशोक चौधरी बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार दिलीप चौधरी के नामांकन के लिए दरभंगा पहुंचो। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राज्य की नीतीश सरकार के विकास कार्यो की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जदयू के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग अब भी मुद्दा है और आगे भी रहेगा। हालांकि उन्होंने इसकी भरपाई करने की बात कबूल करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अलग-अलग तरीके से बिहार के विकास के लिए योजनाए और रुपए दे रही है जिससे बिहार में विकास दिख भी रहा है।

वहीं जदयू नेता ने एनडीए के घटक लोजपा के साथ मनमुटाव पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान का कोई आधिकारिक बयान नहीं आता तब तक कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।

Nitika