भारी बारिश की चेतावनी पर बोले कृषि मंत्री- किसानों के साथ खड़ी है राज्य सरकार

6/26/2020 5:16:36 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच भारी बारिश और वज्रपात ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा अगले 72 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बयान जारी किया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। साथ ही कहा कि अगर भारी बारिश के कारण किसानों की फसल खराब हुई तो सरकार उन लोगों की मदद करेंगे। वहीं मौसम विभाग के द्वारा अगले 72 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से 83 लोगों की मौत हो गई। साथ ही अन्य कई लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 

Nitika