NTPC परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए कौन सी ट्रेन कब चलेगी और कहां रुकेगी?

5/8/2022 4:24:30 PM

पटनाः एनटीपीसी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है, जिससे उनको आने-जाने में सहूलियत होगी।

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के द्वितीय चरण सीबीटी-2 की परीक्षा 09-10 मई को होने जा रही है। इसके लिए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03205/03206 गया हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) पटना मोकामा झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन बना कर चलाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल 08 मई को गया से 6ः 30 बजे खुलकर 9:10 बजे पटना, 12:45 बजे झाझा रुकते हुए रात साढ़े आठ बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा गया परीक्षा स्पेशल 10 मई को हावड़ा से रात 10 बजे खुल कर अगले दिन 3:50 बजे झाझा, 7:10 बजे पटना रुकते हुए 10 बजे गया पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल पटना डीडीयू- वाराणसी रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेगी। इसके अलावा रेलवे द्वारा गया भुवनेश्वर गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static