दरभंगा से कोलकाता के लिए 14 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए शेड्यूल

2/12/2021 9:58:57 AM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के तहत आने वाले दरभंगा स्टेशन से कोलकता और दरभंगा से हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चंद्र ने गुरूवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05234 दरभंगा से कोलकता के बीच आगामी 14 फरवरी से चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दरभंगा से 15.47 बजे दिन में कोलकता के लिए प्रस्थान करेगी। यह विशेष गाड़ी समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्धमान होते हुए अगले दिन 03.10 बजे सुबह कोलकता पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 05233 कोलकता से दरभंगा के लिए 15 फरवरी से प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को चलाई जाएगी। कोलकता से यह ट्रेन 10.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रात्रि 22.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। चंद्र ने बताया कि 05236 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से हावड़ा के लिए 19 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को 15.47 बजे दिन मे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्धमान होते हुए अगले दिन 03.06 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05235 हावड़ा से दरभंगा के लिए 20 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रात्रि 22.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इन गाड़ियों में यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Content Writer

Ramanjot