5 मार्च से समस्तीपुर रेल मंडल में चलाई जाएंगी विशेष डेमू एक्सप्रेस गाड़ियां, यहां देखें शेड्यूल

3/3/2021 10:44:31 AM

 

समस्तीपुरः रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 5 मार्च से बिहार में समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर डेमू (डीजल मल्टिपल यूनिट) एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है।

मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने यहां मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05208 रक्सौल से प्रतिदिन सुबह 04.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए 09.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05207 दरभंगा से प्रतिदिन 10.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए कमतौल, जोगियारा, सीतामढ़ी के रास्ते 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05210 प्रतिदिन 07.25 बजे नरकटियागंज से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट का ठहराव कर वाया साठी, बेतिया, सगौली 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

चन्द्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05209 प्रतिदिन 16.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए 19.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05213 प्रतिदिन 11.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए वाया छौड़ादानों, बैरगनिया 13.50 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05214 प्रतिदिन 15.15 बजे सीतामढ़ी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए 17.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 05220 प्रतिदिन 05.15 बजे हरनगर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए वाया सकरी 07.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05219 प्रतिदिन 16.10 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए 18.25 बजे हरनगर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05221 प्रतिदिन 10.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए वाया मानसी, हसनपुर रोड, रूसेड़ा घाट 14.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05222 प्रतिदिन 18.10 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर उपरोक्त समय तक रुकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05224 प्रतिदिन 06.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 10.00 बजे पूर्णियां पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05223 प्रतिदिन 11.00 बजे पूर्णियां से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए 13.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 05226 प्रतिदिन 17.55 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 20.45 बजे बजे पूर्णियां पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05225 प्रतिदिन 21.15 बजे पूर्णियां से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए 23.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05230 प्रतिदिन 07.25 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट के ठहराव के साथ वाया बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बनमंखी 10.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05229 प्रतिदिन 17.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर 01-01 मिनट रुकते हुए 19.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

चन्द्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05237 प्रतिदिन 13.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05238 प्रतिदिन 14.30 बजे बनमंखी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 15.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05240 प्रतिदिन 02.05 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों मिनट रुकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 04.45 बजे पूर्णियां पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05239 प्रतिदिन 06.00 बजे पूर्णियां से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर समान समय रुकते हुए 08.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गाड़ियों में यात्रा के लिए मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित यात्रा टिकट लेना होगा तथा यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वार जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

Content Writer

Nitika