अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद SP की बड़ी कार्रवाई, ASI सहित 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड

6/13/2021 6:24:49 PM

 

सीवानः बिहार के सीवान जिले से एक ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली की जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले की जांच के बाद सीवान के एसपी अभिनव कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, 5 दिन पहले सीवान-मैरवा मुख्यमार्ग पर मैरवा रेलवे ओवरब्रिज पर मैरवा थाना की पुलिस ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रही थी। एक ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक तरफ थाने की जीप खड़ी है और दूसरी तरफ पुलिसकर्मी घूस लेते साफ दिखाई दे रहे है।

वहीं एसपी ने वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेदारी आंदर थाना के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को दी। जांच में वीडियो सही पाया और पुलिसकर्मियों की पहचान कर जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी गई। बता दें कि इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए 2 एएसआई, 4 होमगार्ड के जवान और 3 सैप के जवानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

Content Writer

Nitika