SP की बड़ी कार्रवाई, 15 अगस्त को आंबेडकर का नारा लगाने से मना करने पर दारोगा सस्पेंड

8/18/2021 1:07:45 PM

 

कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में एसपी ने दारोगा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। दरअसल, दारोगा ने 15 अगस्त को आंबेडकर का नारा लगाने का विरोध किया था। इतना ही नहीं उसने झंडोतोलन कार्यक्रम में थाना पहुंचे गेस्ट को धक्के मारकर बाहर भी निकाला था।

जानकारी के अनुसार, घटना कैमूर के रामगढ़ थाना का है। इस थाने में तैनात दारोगा विजय कुमार सिंह को कैमूर एसपी ने दुर्व्यवहार मामले में निलंबित कर दिया है। दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने 15 अगस्त के दिन झंडोतोलन के बाद संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का नारा लगाने से मना किया था। इतना ही नहीं आरोपी दारोगा ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का नारा लगाने वाले गेस्ट मोहम्मद समी अख्तर को धक्के मारकर थाना परिसर से बाहर निकाल दिया था।

वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस घटना की शिकायत के बाद एसपी से कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके बाद मोहनिया डीएसपी को जांच का जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Content Writer

Nitika