शर्मनाकः कोरोना के खौफ से बेटे ने नहीं किया संक्रमित पिता का संस्कार, पानी में शव फेंक हुआ फरार

7/22/2020 3:59:48 PM

दरभंगाः बिहार में रिश्तों को तार-तार करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर एक बेटे में कोरोना का खौफ इस कदर पैदा हो गया कि उसने अपने संक्रमित पिता का अंतिम संस्कार नहीं किया। इसके स्थान पर वह शव को पानी में फेंककर भाग निकला।

जानकारी के अनुसार, मामला दरभंगा जिले के लहेरियासराय इलाके का है, जहां पर बिजली का काम करने वाला एक व्यक्ति 2 दिन कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद प्रशासन ने उसके घर को सील कर दिया। इसी बीच सोमवार को उस व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोरोना का डर पैदा हो गया। वहीं 4 सरकारी अधिकारी शव को लेकर शमशान घाट पहुंच गए।

इसी बीच अधिकारियों ने देखा कि परिजनों के पास अंतिम संस्कार की सामग्री नहीं है। इस पर परिजन सामान लाने की बात कहकर वहां से निकल गए। उन्होंने अचानक देखा कि वहां से लाश भी गायब है। उनके द्वारा आनन-फानन में लाश को ढूंढा गया।

बता दें कि मृतक के परिजनों से सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह शव को पानी में फेंककर चले गए थे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static