कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- अत्यधिक उर्वरक के प्रयोग से बिहार में मिट्टी की सेहत हो रही खराब

2/28/2022 5:23:52 PM

पटनाः बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के रामचंद्र पूर्वे के एक अल्पसूचित सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि अत्यधिक उर्वरक के इस्तेमाल से राज्य में मिट्टी की सेहत खराब हो रही है। मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना के तहत पांच लाख रुपए की लागत से गांव के स्तर पर मिट्टी जांच की प्रयोगशाला स्थापित किए जाने को लेकर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत 28 ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला के स्थान पर 18 ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना की जा चुकी है। इस प्रयोगशाला में किसानों से प्राप्त मिट्टी नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 230 ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना की योजना 15 सितंबर 2020 को स्वीकृत हुई।

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से राशि का उपयोग नहीं हो पाने के कारण राशि की निकासी नहीं की गई है जिसे कृषि एवं कल्याण मंत्रालय से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए फिर से प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि योजना की स्वीकृति के बाद लक्ष्य के अनुरूप प्रयोगशाला की स्थापना कर ली जाएगी। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 31 मार्च 2021 तक राज्य में 2.85 लाख मिट्टी नमूनों के लक्ष्य के विरुद्ध 2.73 लाख मिट्टी नमूनों की जांच की गई है। इसी तरह 3.33 लाख किसानों को मिर्जा स्वास्थ्य काडर् उपलब्ध कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static