बिहार में तेजी से बढ़ रहा टीकाकरण अभियान, अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

9/20/2021 10:50:59 AM

पटनाः कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार वैक्सीनेशन को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इसी कड़ी में राज्य में अब तक पांच करोड़ से अधिक लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना का टीका लग चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को बताया कि राज्य में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ पार कर गया है। उन्होंने इसपर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य की जनता एवं सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में टीकाकरण सफलता के साथ संचालित हो रहा है। इस माह के अंत तक साढ़े पांच करोड़ लोगों को टीकाकृत कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही मंगल पांडेय ने बिहार को निर्बाध गति से टीका आपूर्ति करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताया है।

Content Writer

Ramanjot