नवादाः रात में घर में सोए हुए युवक को सांप ने काटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Wednesday, Jul 27, 2022-04:51 PM (IST)

नवादाः बिहार के नवादा जिले में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना नवादा जिले के थाना सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के लोहड़ा गांव की है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सोमवार देर रात तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान एक जहरीला सांप निकलकर अजय के कमरे में जा घुसा और सोए हुई अवस्था में उसे डस लिया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में पहले उसे गांव में झाड़-फूंक कराया गया। जब अजय की स्थिति बिगड़ती चली गई तो उसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हालांकि परिजन डॉक्टर की सहूलियत के लिए सांप को डब्बे में बंद कर साथ लाए थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static