VIDEO: रंग-बिरंगे पैकों में तस्करों ने अपने बदन को Liquor Smuggling का बनाया जरिया, आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार
Thursday, Oct 16, 2025-03:38 PM (IST)
Katihar News: बिहार में इन दिनों चुनाव ( Bihar Assembly Election ) का आलम है। सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह चेकपोस्टों के साथ ड्रॉपगेट्स बनाए गए हैं, इसके बाबजूद सीमावर्ती जिलों में शराब तस्करी ( Liquor Smuggling ) का खेल जारी हैं। शराब तस्करों ने अपने बदन को शराब तस्करी का जरिया बना डाला।