पश्चिम चंपारण में 95 लाख का चरस और गांजा के साथ तस्कर को SSB ने किया गिरफ्तार

9/24/2020 5:38:09 PM

बेतियाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में चरस और गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी 44वीं वाहिनी के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि सूचना मिली थी एक संदिग्ध व्यक्ति चरस और गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने वाला है। त्वरित कार्रवाई करते हुए बल के जवानों ने बुधवार की रात पिलर संख्या 436 बलबल नाका के निकट घेराबंदी की। इस दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहा है। इसके बाद जवानों ने उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।

शैलेश कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास बोरी में रखी तीन किलो सात सौ ग्राम चरस, छह किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के रूमरी टांड गांव निवासी विनोद शर्मा के रूप में की गई है। बरामद चरस की कीमत 92 लाख 50 हजार और गांजा की कीमत दो लाख पचास हजार रुपए है। गिरफ्तार तस्कर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सहोदरा पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है।

Ramanjot