PM रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति (SLMC) की बैठक का आयोजन, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Thursday, Nov 21, 2024-09:33 PM (IST)

Patna News: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अत्तर्गत राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति (SLMC) की बैठक का आयोजन बंदना प्रेयषी, गा.प्र.से. सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग, बिहार सरकार विकास भवन, नया सचिवालय, पटना के सभागार में गुरूवार को 12.00 बजे से आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से संबंधित वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंकों के द्वारा अभी तक किये प्रदर्शन के बारे में विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का राष्ट्रीय नोडल अभिकरण खादी और ग्रामोद्योग आयोग है। राज्यों में योजना का क्रियान्वयन खादी और ग्रामोद्योग आयोग तथा बिहार राज्य के सभी जिला उद्योग केन्द्र एवं बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से किया जाता है।
PunjabKesari
राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की अध्यक्षा एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा महात्मा गाँधी जी के वित्र पर माल्र्यार्पण के उपरांत बैठक प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम खादी और बीमांद्योग आयी राज्य कार्यालय पटना के राज्य निदेशक एवं राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति के संयोजक मो० हनीफ मेवाती के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के बारे में पिछले दस वर्षों के उपलब्धि, वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंकवार, जिलावार प्रदर्शन से सबंधित विस्तृत जानकारी सचिव उद्योग विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में प्रस्तुत किया गया।

राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की अध्यक्षा/सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा संबंधित प्रत्येक बैंको से उनके द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा एवं उचित दिशा-निर्देश के साथ-साथ बैंकों को पीएमईजीपी के अंतर्गत दिये गये लक्ष्यांकों को ससमय शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। साथ हीं पीएमईजीपी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय ऋण (2 Loan) के तहत प्रदान किये गये लक्ष्यांकों को भी पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी बैंको के प्रमुख एवं वरीय अधिकारियों द्वारा माह फरवरी 2025 तक लक्ष्यांक पूर्ण कर लिये जाने का आश्वासन दिया गया।

उक्त बैठक में बदना प्रेयषी, सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, डॉ० अलोक रंजन घोष, निदेशक उद्योग विभाग, बिहार सरकार, शेखर आनन्द, निदेशक, तकनीकी विकास, निखिल धनराज निष्याणिकर, मुख्य कार्यपलक पदाधिकारी, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, डॉ० गो० हनीफ मेवाती, निवेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, पटना, अनुभा प्रसाद, गहाप्रबंधक, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, तरूण सक्सेना, डी जी.एम. भारतीय स्टेट बैंक/एस एल.बी.सी. के साथ-साथ राज्य के सभी बैंकों के राज्य प्रमुख एवं चरीय अधिकारियों के द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्चयन एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम करने पर सकारात्मक चर्चा की गई। अंत में निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग, पटना द्वारा बैठक में भाग लेने वाले सभी गणमान्य अधिकारियों एवं उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static