सुपौल में अवैध बालू खनन के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, JCB समेत 5 वाहन जब्त

1/21/2022 3:31:01 PM

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के दीघीया गांव के समीप गुरुवार को कोसी नदी से अवैध रूप में बालू खनन के मामले में पुलिस ने जेसीबी समेत पांच वाहनों को जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि उपरोक्त स्थल पर कुछ वाहनों द्वारा अवैध रुप में बालू खनन किया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देखते वे लोग अपने-अपने वाहनों के साथ भागने लगे जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ा गया।

सूत्रों ने बताया कि मामले में जेसीबी और ट्रैक्टर चालक मोहम्मद अब्दुला, जितेन्द्र कुमार, पवन कुमार यादव, मोहम्मद समीम एवं मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, निर्मली नगर पंचायत के वार्ड संख्या दस से मुख्य आरोपित मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में जेसीबी मालिक सहित सात लोगों को नामजद बनाया गया है।

Content Writer

Ramanjot