भागलपुर विस्फोट मामले की जांच में SIT को मिले कई अहम सुराग, मलबे से मिला क्षत-विक्षत शव

3/6/2022 12:09:37 PM

भागलपुरः बिहार भागलपुर में हुए विस्फोट के मामले में गठित एसआईटी की टीम ने घटनास्थल और विभिन्न जगहों पर फेंके गए मलबा की जांच में कुछ पटाखों और सुतली के अवशेष को बरामद किया है। इस बारे में एसएसपी बाबूराम ने बताया कि इनकी जब्ती सूची तैयार कर आगे की कारवाई की जा रही है।

दूसरी ओर ब्लास्ट के बाद निगम द्वारा ग्लोकल के पास फेंके गए मलबे से शनिवार की शाम एक व्यक्ति के शरीर का क्षत-विक्षत आधा भाग मिला है। एसएसपी की मानें तो घटनास्थल से महेंद्र मण्डल के शरीर के क्षत विक्षत अंग मिले थे, जिन्हें पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया था। मलबे से मिले अंग के संबंध में महेंद्र मण्डल के परिजनों की पहचान के पश्चात अग्रतर वैधानिक कारवाई की जा रही है।

Content Writer

Ramanjot