लोगों की जान ले रहे अवारा कुत्तों की शूटिंग शुरू, अब तक आधा दर्जन कुत्तों को उतारा मौत के घाट

12/23/2022 6:46:59 PM

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। ये आवारा कुत्ते अब तक 7 से अधिक लोगों की जान ले चुके हैं जबकि 30 से ज्यादा लोग कुत्ते के काटने से जख्मी हो गए हैं। वहीं, आवारा कुत्तों को मारने का काम शुरू हो गया है।

अवारा कुत्तों की शुटिंग शुरू
मामला जिले के बछवारा प्रखंड का है। यहां कई दिनों से कुत्ते लोगों पर हमला बोल रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में 7 से अधिक लोगों की जान कुत्ते के हमलों से जा चुकी है। इसी के चलते आज यानी 23 दिसंबर से जिले में आवारा कुत्तों को मारने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए पटना से वन विभाग की टीम शूटर के साथ पहुंची है। कई इलाकों में तो अब तक करीब आधा दर्जन कुत्तों को मार दिया गया है।

राइफल से किया जा रहा शूट  
वहीं, तेघरा के एसडीओ राकेश कुमार और तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पटना से पहुंची शूटरों की टीम चौर इलाके में राइफल से आवारा कुत्तों को शूट कर रही है।

Content Editor

Khushi