VIDEO: बिहार के गांव के युवाओं को जागरूक कर रहे हैं शिवदीप लांडे, बोले- ‘समाज को जागरूक किए बिना समस्याओं को....
Saturday, Mar 29, 2025-05:58 PM (IST)
खगड़िया: सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप वामन राव लांडे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को महसूस कर रहे हैं। आईपीएस की सेवा से रिटायरमेंट लेने के बाद शिवदीप वामन राव लांडे ‘रन फॉर सेल्फ’ की मुहिम चला रहे हैं। मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी शिवदीप वामन राव लांडे ने वीआरएस लेने के बाद कर्मभूमि के तौर पर बिहार को ही चुना है। अब ‘रन फॉर सेल्फ’ मुहिम के तहत शिवदीप वामन राव लांडे बिहार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शिवदीप वामन राव लांडे खगड़िया पहुंचे। लांडे ने युवाओं को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया...