सुशांत के परिजनों से मिल भावुक हुए शेखर सुमन, ट्वीट कर बोले- इस मामले को ऐसे ही जाने नहीं देंगे

6/30/2020 11:43:19 AM

पटनाः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने वालों का सिलसिला जारी है। इसी बीच छोटे पर्दे के अमिताभ कहे जाने वाले शेखर सुमन ने सोमवार को सुशांत सिंह के परिवार वालों से मुलाकात की।

शेखर सुमन ने सुशांत सिंह के पटना स्थित आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी। शेखर सुमन, सुशांत के परिजनों से मिलकर काफी भावुक हो गए। इसके बाद शेखर सुमन ने सुशांत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। शेखर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुशांत की मौत मुझे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या लगती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। शेखर ने कहा कि वे अपनी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाएंगे।

इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सुशांत के पिताजी से मिलकर दुख को साझा किया। हम कुछ मिनटों के लिए शब्द का आदान-प्रदान किए बिना एक साथ बैठे रहे। वह अभी भी गहरे सदमे की स्थिति में है। मुझे लगता है कि दुःख व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका मौन है। शेखर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि हम मामले को ऐसे ही जाने नहीं देंगे।

Edited By

Ramanjot