शाहनवाज ने किया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन, कहा- सफल व बड़े उद्यमी बनेंगे बिहार के युवा

6/20/2021 8:43:18 PM

बिहारशरीफः बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि राज्य की तकदीर-तस्वीर सवारने के लिए ऐसी पिच तैयार की गई है कि यहां के युवा बेहद सफल और बड़े उद्यमी बनेंगे।

शाहनवाज हुसैन ने रविवार को एक यूपीवीसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य बिल्कुल नई उड़ान के लिए तैयार है। राज्य उद्योगों का बड़ा केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की तकदीर और तस्वीर संवारने के लिए ऐसी पिच तैयार की गई है कि यहां के युवा बेहद सफल और बड़े उद्यमी बनेंगे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से प्रदेश के सभी वर्ग के युवा और महिलाओं के साथ ही ट्रांसजेंडर के लिए भी उद्यमी बनने की बेहतर योजनाएं लाई गई है। उन्होंने कहा कि नालंदा जिले में 528 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है जिनमें से 428 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव इथेनॉल सेक्टर से जुड़ा है जबकि अन्य खाद्य प्रसंस्करण एवं टेक्सटाइल तथा दूसरे उद्योगों के लिए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static