"कांग्रेस ने फिर किया प्रधानमंत्री की मां का अपमान, जनता बर्दाश्त नहीं करेगी", Congress पर भड़के शाहनवाज हुसैन
Saturday, Sep 13, 2025-02:40 PM (IST)

Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से निर्मित वीडियो के ज़रिए प्रधानमंत्री की मां का अपमान करने का एक अलग तरीका अपनाया है, जिसे जनता बर्दास्त नहीं करेगी। हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का फिर से अपमान करने के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की और चेतावनी दी कि देश और बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां को गालियां दी गईं थी।
कांग्रेस को अपने कुकर्मों का परिणाम भुगतना होगा- Shahnawaz Hussain
भाजपा नेता ने कहा, 'कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की मां का एआई से निर्मित वीडियो वायरल कर रही है, जिसमें उन्हें कुछ कहते हुए दिखाया गया है।' उन्होंने कहा कि यह वीडियो अपमानजनक है और प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान है। उन्होंने कहा कि देश, खासकर बिहार, कांग्रेस के इस तरह के बेहद आपत्तिजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा नेता ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में लोगों के गुस्से के इजहार की संभावनाओं का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, 'कांग्रेस को अपने कुकर्मों का परिणाम भुगतना होगा।' उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
इससे पहले 27 अगस्त को दरभंगा में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के मंच से मोहम्मद रिज़वी नाम के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के बारे में अपशब्द कहे थे। जब यह घटना हुई, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और अन्य वरिष्ठ नेता मुज़फ़्फ़रपुर के लिए रवाना हो चुके थे। इस संबंध में भाजपा नेताओं द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद रिज़वी को गिरफ्तार कर लिया गया।