शादी के पवित्र बंधन में बंधी शहाबुद्दीन की डॉक्टर बेटी हेरा शहाब, तेजस्वी-पप्पू यादव सहित ये नेता हुए शामिल
Tuesday, Nov 16, 2021-04:00 PM (IST)

सीवानः बिहार के बाहुबली और दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की डॉक्टर बेटी का निकाह सोमवार को शाही अंदाज में संपन्न हुआ। उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। वहीं शहाबुद्दीन की बेटी की शादी के दिन ही उनके बेटे ओसामा की भी रिसेप्शन हुई। ओसामा के बेटे की शादी एक महीने पहले हुई थी।
दुल्हन के लाल जोड़े में सजी हेरा शहाब का विवाह पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के रानीकोठी से चर्चित किसान सैय्यद इफ्तिखार खान के डॉक्टर बेटे शादमान से हुआ। सोमवार को सीवान स्थित प्रतापपुर गांव में शादमान लगभग 200 गाड़ियों में अपनी बारात लेकर सीवान मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे। शहाबुद्दीन की बेटी का निकाह धूमधाम से संपन्न हुआ। शाही अंदाज में संपन्न हुई इस शादी में वीवीआईपी और वीआईपी लोग शामिल हुए।
वहीं शहाबुद्दीन की बेटी की शादी में तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, पप्पू यादव सहित कई खास मेहमान शामिल हुए। तेजस्वी यादव के पहुंचते ही वहां काफी भीड़ जुट गईं। शादी में शामिल होने पहुंचे पप्पू यादव ने ओसामा को गले लगाकर बधाई दी।