दरभंगा में एसएच-50 पर चढ़ा बाढ़ का पानी, भारी वाहनों का आवागमन बंद

7/27/2020 4:47:46 PM

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में दरभंगा-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग संख्या-50 के कई स्थानों पर बाढ़ का पानी बहने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने सोमवार को बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर राजकीय राजमार्ग-50 पर दसवें किलोमीटर में डिलाही, रक्सी पुल और उसके अलावा रक्सी पुल से विशनपुर के बीच में कई स्थानों पर बाढ़ का पानी तीव्र गति से करीब डेढ़ से दो फीट तक सड़क पर बह रहा है। पथ निर्माण प्रमंडल (दरभंगा) के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग का आज निरीक्षण किया और भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की अनुशंसा की, जिसके बाद इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

डॉ. त्यागराजन ने बताया कि एहतियात के तौर पर सड़क पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। समस्तीपुर के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर इस सड़क पर समस्तीपुर की ओर से भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कराने का अनुरोध किया गया है।

Edited By

Ramanjot