स्वतंत्रता दिवस 2020: वीरता का परिचय देने वाले बिहार के 7 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत

8/14/2020 2:53:11 PM

पटनाः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार सरकार की ओर से वीरता का परिचय देने वाले सात पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार सरकार की ओर से वीरता का परिचय देने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 51-51 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाता है। वर्ष 2020 में इस सम्मान के लिए बिहार पुलिस से सात पदाधिकारियों एवं कर्मियों का चयन किया गया है।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष पुरस्कृत होने वाले इन सात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों में विशेष कार्यबल (एसटीएफ), पटना में पुलिस निरीक्षक अलय वत्स, वैशाली जिला बल में पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, सारण जिला बल में पुलिस अवर निरीक्षक किशोरी चौधरी, अशोक कुमार, रूपेश वर्मा, वैशाली जिला बल में सहायक अवर निरीक्षक कुंदन कुमार ओझा एवं पटना एसटीएफ में हवलदार धीरज थापा शामिल हैं।

Edited By

Ramanjot