यात्रियों को राहतः बिहार में आज से चलेंगी सात जोड़ी मेमू-डेमू स्पेशल ट्रेनें

12/8/2020 12:11:10 PM

हाजीपुरः पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने मंगलवार से बिहार में सात जोड़ी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट)-डेमू (डीजल मल्टिपल यूनिट) विशेष यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 08 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक सात जोड़ी मेमू-डेमू यात्री विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये विशेष ट्रेनें पटना से झाझा एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र से रक्सौल, सोनपुर से कटिहार, पटना से दरभंगा, पटना से सहरसा तथा सरहसा से जमालपुर के बीच चलाई जाएंगी।

राजेश कुमार ने बताया कि इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।

Ramanjot