व्यवसायी के घर डकैती मामले का खुलासा, हथियार के साथ 7 डकैत गिरफ्तार

1/23/2021 1:16:05 PM

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने सात डकैतों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि डकैतों ने 10 जनवरी को रामदत्तपट्टी गांव निवासी व्यवसायी देबनारायण चौधरी के घर पर धावा बोलकर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति लूट ली थी और बम फेंककर एक ग्रामीण को घायल कर दिया था। इस घटना के उछ्वभेदन के लिए सुपौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार इन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने सुपौल और मधुबनी जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी।

मनोज कुमार ने बताया कि डकैती के मामले में मधुबनी जिले के बादल पासवान, प्रमुख पासवान, सोनू शर्मा, रितिक रोशन पासवान, देवलाल पासवान, गोपाल प्रसाद यादव एवं सुपौल जिले संतोष स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 28 किलो चांदी के जेवरात, 211 ग्राम सोना, 61 हजार रुपये, चार देसी पिस्तौल, एक कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक जीप, एक मोटरसाइकिल, समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। सभी गिरफ्तार डकैतों को जेल भेजा जा रहा है।

Ramanjot