CM नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार एवं ''द टेलीग्राफ'' के संपादक संकर्षण ठाकुर के निधन पर जताया गहरा शोक

Monday, Sep 08, 2025-07:08 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार एवं 'द टेलीग्राफ' के संपादक संकर्षण ठाकुर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि संकर्षण ठाकुर का निधन पत्रकारिता जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति है। संकर्षण ठाकुर पत्रकारिता जगत के एक जाने-माने नाम थे। उन्होंने बिहार की राजनीति से संबंधित पुस्तकें लिखीं हैं जिनमें 'अकेला आदमी' तथा 'द ब्रदर्स बिहारी' प्रमुख हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में इनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static